Published on October 7, 2025 | Views: 664
    
    भरतपुर महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर कैलाश चन्द्र विश्नोई एवं धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान आईपीएस द्वारा चलाये गये फरार अपराधियों व अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा आरपीएस एवं अनूप सिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत धौलपुर ग्रामीण सैंपऊ के निकटतम सुपरविजन में सुरेन्द्र सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना कंचनपुर के नेतृत्व में दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को सोनवीर सिंह एएसआई द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण धारा एक्साइज एक्ट का फरार आरोपी कमल सिंह उर्फ कमलू पुत्र मोहन सिंह उम्र 50 साल जाति कुशवाह निवासी पाये का पुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया। उक्त मुल्जिम के कब्जे से पूर्व में 56 पव्वा अवैध देशी शराब जप्त की गई थी। जो घटना के वक्त से ही फरार हो गया था। फरार अपराधियों के विरूद्ध धरपकड़ अभियान जारी है।
Category: Rajasthan