डीएम के तहसील दिवस से फिर गायब रही वीडियो नेहा रावत

Published on December 20, 2025 | Views: 664

डीएम के तहसील दिवस से फिर गायब रही वीडियो नेहा रावत

प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को लगने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन दिसंबर माह के तृतीय शनिवार को भी किया गया।
मथुरा की सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी
चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के द्वारा फरियादियों की फरियादें सुनी गई।
इस दौरान जिला अधिकारी
चंद्रप्रकाश सिंह के द्वारा बताया गया की संपूर्ण समाधान दिवस में 33 शिकायतें प्राप्त हुई ।
जिनमें से कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है।
बाकी की अन्य शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।
वही आपको बताते चलें की संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सभी अधिकारी तहसील में मौजूद रहे।
लेकिन फरह क्षेत्र की वीडियो नेहा रावत हर बार की तरह इस बार भी समाधान दिवस से गायब रही है ।
बताते चलें की वीडियो नेहा रावत दो ब्लाक का चार्ज संभाल रही है। जिससे वह अपने आप को अधिकारियों से भी बढ़कर समझती है। क्यों जिस समाधान दिवस में जिला अधिकारी सुनवाई करते हैं वीडियो नेहा रावत वहां पर भी गायब रहती है। लेकिन अधिकारी उस पर कार्यवाही करने में कतराते हैं।

तहसील दिवस में लगने वाले संपूर्ण समाधान दिवस से वीडियो नेहा रावत गायब रहती है, जिसको लेकर अधिकारियों से सवाल किए जाते हैं तो अधिकारी हर बार जांच और कार्यवाही की बात करते हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इस बार भी सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी से वीडियो नेहा रावत के गायब होने के बारे में पूछा गया। तो जिला अधिकारी ने भी वीडियो पर दो ब्लॉक का चार्ज होने की कहकर बात घुमा दी। ऐसा लगता है कि वीडियो नेहा रावत पर अधिकारियों की बहुत बड़ी कृपा बरस रही है।
इसीलिए अधिकारी उस पर कोई कार्यवाही नही करते है।

Category: Uttar pradesh


Latest News