Published on December 19, 2025 | Views: 367
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजनरी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को उद्यमिता और रोजगार सृजन का राष्ट्रीय मॉडल बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वरोज़गार से जोड़ने के उद्देश्य से Invincible Bharat 5.0 – उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी यात्रा की शुरुआत 24 जनवरी से लखनऊ से की जाएगी। इस महत्वाकांक्षी पहल का कर्टेन रेजर समारोह शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसके साथ ही यात्रा की औपचारिक घोषणा की गई।
25 जिलों के संस्थागत केंद्रों को किया जाएगा कवर
यह यात्रा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत योगी सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जिसके माध्यम से प्रशिक्षित लेकिन बेरोजगार युवाओं को उद्यमी बनाकर प्रदेश में सतत आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। यात्रा के माध्यम से प्रदेश के 25 जिलों के संस्थागत केंद्रों को कवर किया जाएगा, ताकि युवाओं, सरकारी योजनाओं, वित्तीय संस्थानों और बाज़ार के बीच सीधा और प्रभावी संवाद स्थापित हो सके।
कई महत्वपूर्ण MoU पर हस्ताक्षर
लखनऊ में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग जगत, बैंकिंग सेक्टर, स्किल डेवलपमेंट संस्थानों और स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर युवाओं के लिए वित्त, प्रशिक्षण और बाज़ार से जुड़ाव को मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण MoU पर हस्ताक्षर भी किए गए। यह पहल केवल एक जागरूकता अभियान नहीं, बल्कि योगी सरकार की ज़मीनी सोच पर आधारित एक एक्शन-ओरिएंटेड प्लेटफॉर्म है। यात्रा के दौरान युवा एक ही स्थान पर डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने, CM YUVA पोर्टल पर रियल-टाइम आवेदन और बैंकों व NBFCs के माध्यम से सीधे ऋण संपर्क जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। जिला उद्योग केंद्र, वित्तीय संस्थान और फ्रेंचाइज़ी पार्टनर हर जिले में युवाओं से सीधे संवाद करेंगे।
2500 किमी की यात्रा
करीब 2,500 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह यात्रा हर जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रत्येक जिले में कौशल मेला, मल्टी-सेक्टर स्किल एवं करियर पवेलियन, ऑन-द-स्पॉट स्किल रजिस्ट्रेशन, उद्यमिता काउंसलिंग और विशेष बैंकिंग डेस्क लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य युवाओं को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार सही कौशल और व्यवसाय चुनने में मार्गदर्शन देना है।
1 करोड़ से अधिक युवाओं तक पहुंच
योगी सरकार के मार्गदर्शन में इस यात्रा के माध्यम से 1 करोड़ से अधिक युवाओं तक पहुंच, 25 जिलों में एक करोड़ से अधिक डिजिटल इम्प्रेशन, एक लाख से अधिक स्किल रजिस्ट्रेशन, और 25,000 युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण व मेंटरिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, 50 से अधिक फ्रेंचाइज़ी और बिज़नेस मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर उद्यमिता और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
युवाओं को नौकरी तलाशने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनाना है
इस अवसर पर MSME मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा युवाओं को नौकरी तलाशने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है। उन्होंने कहा कि Invincible Bharat 5.0 – मुख्यमंत्री युवा उद्यमी यात्रा जैसी पहलें सरकारी योजनाओं को ज़मीन पर वास्तविक अवसरों में बदलने का सशक्त माध्यम हैं।
के. विजयेंद्र पांडियन, IAS, आयुक्त एवं निदेशक – उद्योग, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि Invincible Bharat 5.0 – उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी यात्रा युवाओं को कौशल, वित्त और बाज़ार से जोड़कर ज़िला स्तर पर उद्यमिता को मजबूती प्रदान करेगी। यह पहल सरकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर वास्तविक उद्यमों में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
डॉ. प्रीत संधू, फाउंडर एवं डायरेक्टर, Startup Stairs ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ जागरूकता तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को वास्तव में अपना उद्यम शुरू करने में सक्षम बनाने के लिए डिजाइन की गई है।
यह यात्रा Startup Stairs द्वारा आयोजित की जा रही है, जो DPIIT से पंजीकृत Startup India इनक्यूबेटर और NSDC International की निवेशित कंपनी है।
Category: Business