Published on December 9, 2025 | Views: 397
जिले की पिपहेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो दिन पहले ही शादी करके लाई गई दुल्हन ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिससे एक बार तो दुल्हन से विश्वास उठ जाएगा दरअसल पिपहेरा का रहने वाला सुरेश कोहली अपने बच्चे सोनू कीशादी कर नई नवेली दुल्हन को बड़े चाव से घर लेकर आया था घरवाले एवं संबंधी लोग खुशी मना रहे थे तथा भविष्य का ताना-बाना बुन रहे थे किंतु नई नवेली दुल्हन ने घर वालों के न सिर्फ सपनों को चकनाचूर किया बल्कि अगले ही दिन नगरी एवं जेवरात लेकर फरार हो गई
परिजनों ने बताया संजू नाम की दुल्हन ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाया जिससे उसका पति सोनू पिता सुरेश मां नर्मदा एवं हुआ प्रेम बेहोश हो गए तथा तथा लुटेरी दुल्हन साजो सामान लेकर रफू चक्कर हो गई सभी बेहोशों को बेस नवाब के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है पुलिस को सूचना दी गई तो कोलारी थाना पुलिस ने स्थिति का बारीकी निरीक्षण किया तथा कार्यवाही शुरू की है शादी कराने वाला मध्यस्थ आगरा का बताया गया है जहां पुलिस टीम रवाना हो चुकी है
Category: Rajasthan