तहसील दिवसों में नहीं पहुंचती है वीडियो नेहा रावत, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

Published on November 1, 2025 | Views: 516

तहसील दिवसों में नहीं पहुंचती है वीडियो नेहा रावत, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

मथुरा की तहसील महावन में नवंबर माह के प्रथम शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
नवम्बर माह के संपूर्ण समाधान में सुनवाई एडीएम प्रशासन अमरीश कुमार के द्वारा की गई।
समाधान दिवस में करीब 22 शिकायतें मिली जिनमें से कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
और शेष शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए।
महावन तहसील में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम अमरेश कुमार के साथ तहसील महापन की उप जिला अधिकारी कंचन गुप्ता व तहसीलदार अमित त्रिपाठी सहित अन्य विभागों के भी कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
वही बलदेव क्षेत्र की वीडियो नेहा रावत संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रही इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस का नेतृत्व कर रहे एडीएम अमरीश कुमार से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि एसडीएम के द्वारा बताया गया है कि बलदेव वीडियो नेहा रावत डिप्टी सीएम के साथ है। वही जब एडीएम अमरेश कुमार से पूछा गया कि डिप्टी सीएम मथुरा में कहां आए हैं तो एडीएम बगलें झांकते हुए नजर आए ।
और जबाव बदल दिया। वही आपको बताते चले कि मथुरा जनपद में 1 नवंबर 2025 को किसी भी डिप्टी सीएम का कोई दौरा नहीं था इससे साफ तौर पर पता लगता है कि या तो वीडियो नेहा रावत अधिकारियों को गुमराह कर रही हैं या फिर अधिकारी उसे बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं।

वहीं इसके बाद हमारी टीम हमारी टीम जब सदर तहसील में समाधान दिवस पर पहुंची तो वहां पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट समाधान दिवस में जन समस्याएं कर रहे थे ।वहां भी हमारी टीम ने यही सवाल पूछा कि सभी अधिकारी मौजूद हैं तो उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी मौजूद हैं जब पूछा गया कि फरह की वीडियो नेहा रावत क्यों मौजूद नहीं है। तो उन्होंने कहा कि वह फार्मर रजिस्ट्री का कार्य देख रही होगी जब हमारे संवाददाता ने उनसे यह पूछा कि वह तो पिछले कई तहसील दिवस से नादारत हैं तो वह शकपकाते हुए बोले कि अगर ऐसा है तो कार्यवाही करेंगे। सवाल तो यह है कि एक वीडियो क्या इतनी ताकतवर है कि उसके खिलाफ एक शब्द बोलने में एडीएम में लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की बोलती बंद हो जा रही है। सवाल तो यह भी है कि इस वीडियो पर किसका इतना बड़ा आशीर्वाद है । कि अफसर इसका नाम सुनते ही हकलाने लग जाते हैं ।
एक बड़ा सवाल यह भी है कि इस महा भ्रष्ट वीडियो पर जिला अधिकारी की इतनी मेहरबानी क्यों है कुछ लोग तो यह कहते हैं की मेहरबानी के पीछे सीडीओ साहब का आशीर्वाद प्राप्त है।

Category: Big news


Latest News