Published on October 29, 2025 | Views: 157
    
    वृंदावन: दामोदर मास के पावनसर पर ठाकुर श्री सनातन बिहारी जी के पाटोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ गोपाष्टमी 30 अक्टूबर से प्रारंभ होकर पूर्णमासी 5 नवंबर 2025 तक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सनातन बिहारी जी का पाठोत्सव आचार्य डॉ रामविलास चतुर्वेदी के पावन सानिध्य में मनाया जाएगा।
डॉ॰ रामविलास चतुर्वेदी ने बताया गोपाष्टमी पर गोपूजन के साथ भागवत जी की शोभायात्रा एवं महात्म की कथा होगी। 2 नवंबर को सनातन बिहारी जी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक फूलबंगला एवं तुलसीशास्त्रार्चन होगा। 3 नवंबर को भव्य रासलीला का आयोजन किया जाएगा। 4 नवंबर को विद्वत संगोष्ठी व्रज के सभी संत एवं विद्वानों के द्वारा व्रज की प्राचीन स्वरूप को लेकर किया जाएगा तथा 5 नवंबर को हवन एवं भंडारे के साथ महामहोत्सव का विश्राम होगा। पंडित श्री बिहारीलाल वसिष्ठ जी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन बिहारी जीके दिव्य पाटोत्सव में ब्रज के सभी संत एवं विद्वान पधार कर प्रवचन करेंगे। देश और विदेश के भक्त व्रज में आकर श्रीमद्भागवत की कथा ब्रजभाषियों की सेवा यमुना महारानी की आरती एवं सनातन बिहारी जी के दिव्य महोत्सव में सम्मिलित होंगे।इस अवसर पर श्रीरामगोपाल मिश्रा गुलसिन चतुर्वेदी ईश्वरचंद हरि रावत उपेन्द्र शास्त्री गजेन्द्र चतुर्वेदी मनोज प्यासी सुनील शास्त्री प्रमोद शास्त्री बृजमोहन जोशी जयप्रकाश उपाध्याय आशिष तिवारी अनिल गोबिंद आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।
Category: Dharm