गोवर्धन पुलिस ने गैंगस्टर की एक करोड़ की अवैध संपत्तिको किया कुर्क

Published on October 28, 2025 | Views: 135

गोवर्धन पुलिस ने गैंगस्टर की एक करोड़ की अवैध संपत्तिको किया कुर्क

गोवर्धन। थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी शिव सिंह निवासी जतीपुरा की करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया। गोवर्धन परिक्रमा के जतीपुरा के रहने वाले शिव सिंह पर गिरोहबंद एवं संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ हेतु अपराध कर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इसी के तहत गांव जतीपुरा में उनके तीन प्लाट जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है, को कुर्क किया गया। डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में सीओ अनिल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार जयंती, थाना प्रभारी रवि त्यागी की मौजूदगी में सोमवार को संपत्ति कुर्क की गई। मौके पर संपत्ति पर कुर्कशुदा का बोर्ड लगाया गया तथा मुनादी की कार्रवाई भी कराई गई। सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की अवैध कमाई पर अब सख्त प्रहार जारी रहेगा। समाज में भय और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर की जाएगी।

Category: Crime


Latest News