Published on October 25, 2025 | Views: 440
    
    आप जिस टीम को सपोर्ट कर रहे हों, उसके कप्तान के आउट होने पर आप दुखी होंगे, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। 237 रन के टारगेट को चेज कर रही भारतीय टीम 69 रन पर पहला विकेट गंवा देती है। कप्तान शुभमन गिल आउट हो जाते हैं। फिर भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद करीब 30 हजार भारतीय समर्थक खुशी से झूम उठते हैं।
कारण- गिल भले भारतीय समर्थकों की नजर में प्रिंस हों, लेकिन उनके आउट होने के बाद जो बल्लेबाज क्रीज पर आ रहा था वो उनका किंग है। किंग कोहली।
विराट कोहली का क्रीज पर स्वागत भारतीय क्रिकेट के एक और सुपरस्टार रोहित शर्मा करते हैं। इन दोनों की पार्टनशिप के हर रन को दर्शक इस तरह सेलिब्रेट करते हैं मानों भारत वर्ल्ड कप फाइनल में टारगेट चेज कर रही हो। वो भूल जाते हैं कि भारतीय टीम सीरीज हार चुकी है। उन्हें पता है आज की जीत सांत्वना के सिवा कुछ नहीं देगी। फिर भी हर रन जश्न का सबब बनता है।
विराट और रोहित ऑस्ट्रेलिया की धरती पर संभवतः आखिरी बार कोई इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे। उन्होंने फैंस को निराश भी नहीं किया। रोहित ने 121 और विराट ने 74 रन बनाए। यह रोहित की वनडे करियर की 33वीं सेंचुरी है। वहीं, विराट अब कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर वनडे इतिहास के दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज बन गए। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। टीम इंडिया 9 विकेट से मैच जीती।
Category: Sports