धौलपुर में सरकारी शिक्षक को झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की साजिश का पर्दाफाश

Published on October 17, 2025 | Views: 930

धौलपुर में सरकारी शिक्षक को झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की साजिश का पर्दाफाश

धौलपुर में एक छात्रा और उसकी मां ने अपने सरकारी शिक्षक को झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की पूरी साजिश रच डाली। जानकारी के अनुसार छात्रा और उसकी मां ने पहले शिक्षक को घर पर जन्मदिन कार्यक्रम के बहाने बुलाया। जैसे ही शिक्षक वहां पहुंचा। चार-पांच लोगों ने उनका अपहरण कर लिया और जबरन छात्रा के साथ संबंध बनवाकर उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद उसी वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग शुरू की गई। पहले स्कूटी की मांग की गई। फिर ₹2 लाख, ₹12 लाख और अंत में ₹25 लाख की मांग की गई। शिक्षक ने हिम्मत दिखाते हुए पूरी घटना की शिकायत धौलपुर SP विकास सांगवान से की। SP के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रा, उसकी मां और सहयोगियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी ने अपराध कबूल करते हुए स्कूटी और रुपये वापस कर दिए। पुलिस ने सभी को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया। साथ ही राजस्थान के सभी थाना प्रभारियों को आरोपियों की तस्वीरें भेजकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Category: Rajasthan


Latest News