Published on October 15, 2025 | Views: 490
    
    मथुरा। दीपावली के बाद ब्रजभूमि में एक बार फिर उत्सव की उमंग और उल्लास छाने जा रहा है। 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक धौली प्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड पर भव्य ब्रज रज उत्सव आयोजित होगा। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उत्सव में स्वदेशी उत्पादों के विशेष स्टॉल तथा ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि काऊ शो का शुभारंभ कर श्रेष्ठ गोपालकों को सम्मानित करने की नई शुरुआत की जाए। साथ ही सभी विभागों को साफ-सफाई, स्वास्थ्य, विद्युत, यातायात एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बड़े आयोजनों के दौरान पार्किंग, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे आयोजन क्षेत्र में कंट्रोल रूम, बैरिकेडिंग और निगरानी व्यवस्था लागू की जाएगी।
बैठक में ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि उत्सव धौली प्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड पर आयोजित होगा। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अतिथि कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताएं, शिल्प मेला, फूड कोर्ट, झूले और जॉय राइड्स, लोक कलाओं का मंचन और स्वदेशी प्रदर्शनी प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
बैठक में नगर आयुक्त जग प्रवेश, विकास प्राधिकरण सचिव अरविंद द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, ओएसडी प्रसून द्विवेदी, सीएमओ डॉ. राधावल्लभ, एक्सईएन विद्युत आशीष गुप्ता, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह,
जीएम जिला उद्योग केंद्र रामेन्द्र कुमार, सहायक पर्यटन अधिकारी हेमंत कुमार शर्मा, ईएसओ विद्युत सुरक्षा मुकेश शर्मा, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, एडीआईओएस यशपाल सिंह, पीडब्ल्यूडी एई विवेक कुमार, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के एसीईओ मदन चंद्र दुबे, वित्त अधिकारी विनय सिंह, पर्यावरण सलाहकार मुकेश शर्मा, सहायक अभियंता आरपी यादव, उमेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Category: Big news