Published on October 9, 2025 | Views: 231
    
    मथुरा। पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन द्वारा की गई दो दिवसीय हड़ताल का जिले में कोई खास असर देखने को नहीं मिला। अधिकांश शाखाओं में रोज़मर्रा की तरह बैंकिंग कार्य और ग्राहकों की सेवाएं जारी रहीं।
फेडरेशन द्वारा 9 और 10 अक्टूबर को 5-दिवसीय बैंकिंग सुधारों एवं अन्य मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की गई थी। इसके तहत पीएनबी के अधिकारी वर्ग को हड़ताल में शामिल होना था।
हालांकि, विशेष कवरेज के अनुसार, मथुरा जिले की लगभग सभी शाखाएँ सामान्य रूप से खुलीं और नियमित रूप से कार्य करती रहीं। जब ग्राहकों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बैंकिंग सेवाओं पर हड़ताल का कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा।
बैंक प्रबंधन के अनुसार, सभी शाखाओं में कार्य सुचारू रूप से चलता रहा और किसी भी ग्राहक को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।
वहीं, कुछ अधिकारियों ने अपनी तनख़्वाह कटवाकर हड़ताल में भाग लिया, जबकि अधिकांश अधिकारी शाखाओं में उपस्थित रहे और ग्राहकों को नियमित सेवाएं प्रदान कीं
Category: Big news