Published on September 25, 2025 | Views: 669
    
    महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने होलीगेट क्षेत्र स्थित श्री कुब्जा कृष्ण मन्दिर के दर्शन किये। मन्दिर में ज्योत्सना एवं अदिति चतुर्वेदी द्वारा महामहिम का स्वागत किया गया। महामहिम ने श्री कुब्जा कृष्ण मन्दिर में विधिविधान से पूजा अर्चना की। आशीष चतुर्वेदी एवं बालकृष्ण चतुर्वेदी द्वारा मन्दिर में पूजा अर्चना कराई गई। महामहिम को मुख्य महन्त बी०बी० चतुर्वेदी द्वारा श्री कुब्जा कृष्ण मन्दिर की पौराणिकता एवं इतिहास से अवगत कराया गया।
Category: Dharm