Published on September 25, 2025 | Views: 332
    
    फरह। थाना फराहक्षेत्र के गांव नगला खैरट में फायरिंग की सूचना को लेकर दौड़ी इलाका पुलिस घटना निकली झूठी गांव में दो बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर लाठी डंडे सरिया ईट और पत्थर से हमला कर दिया इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है वही जब घायल प्रताप सिंह से बताया बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें दूसरे पक्ष ने हमारे बच्चों को घेर कर मारपीट कर दी इसी बात को लेकर दोनों बच्चों में झगड़ा बड़ गया और हमारी तरफ से छह लोग घायल कर दिए और दूसरी तरफ से चार लोग घायल हो गए।
Category: Crime