Published on October 26, 2025 | Views: 500
    
    मथुरा। रविवार को जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शराबी पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला बेहद संवेदनशील तब हो गया जब मृतक की बेटियों ने पिता पर पिछले पाँच महीनों से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के बेटे और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के डीग की रहने वाली दो बेटियाँ मथुरा अपनी ताई के घर आई थीं। रविवार को उनका पिता अचानक वहाँ पहुँचा और गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे और भतीजे ने उस पर गोली चला दी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, बेटियों ने बताया कि उनका पिता लगातार उनके साथ गलत हरकतें करता था और शिकायत करने पर धमकाता था।
घटना से इलाके में सनसनी है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक व्यक्ति शराबी प्रवृत्ति का था और आए दिन परिवार के साथ मारपीट करता था।
Category: Crime