बांके बिहारी मंदिर में अव्यवस्था की भेंट चढ़े श्रद्धालु, कोरिडोर निर्माण की उठी ज़ोरदार मांग

Published on October 26, 2025 | Views: 285

बांके बिहारी मंदिर में अव्यवस्था की भेंट चढ़े श्रद्धालु, कोरिडोर निर्माण की उठी ज़ोरदार मांग

वृंदावन। दिव्य कार्तिक मास के चलते बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस की व्यवस्थाएं पूरी तरह फेल होती नजर आईं। रविवार को दर्शन के दौरान मंदिर परिसर और आसपास के गलियारों में श्रद्धालुओं का रेला इतना बढ़ गया कि कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई। भीड़ के दबाव में दो श्रद्धालु बेहोश होकर गिर पड़े जिन्हें तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया गया कि रविवार सुबह से ही बिहारी जी के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे। संकरी गलियों में बढ़ती भीड़ के चलते सांस लेना भी मुश्किल हो गया। पुलिसकर्मी स्थिति संभालने में नाकाम नजर आए। कई जगहों पर महिलाएं और बुजुर्ग श्रद्धालु दम घुटने से परेशान हो उठे। भक्तों का कहना है कि मंदिर में भीड़ हर साल बढ़ रही है लेकिन व्यवस्थाएं अब भी वर्षों पुरानी हैं।

श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर परिसर में शीघ्र ही चौड़ा कोरिडोर बनाया जाए ताकि भक्तों को सहज दर्शन मिल सकें और ऐसी अफरातफरी की स्थिति दोबारा न बने।

इधर, भीड़ के दबाव और अव्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। भक्तों का कहना है कि शासन-प्रशासन सिर्फ कागजों में व्यवस्था दिखाता है, जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने बताया कि भीड़ के दबाव से परेशान श्रद्धालुओं का उपचार जारी है।

बांके बिहारी जी मंदिर में हर वर्ष कार्तिक मास में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन इस बार सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के इंतज़ाम पूरी तरह चरमरा गए। अब एक स्वर में मांग हो रही है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और मंदिर के लिए स्थायी समाधान — कोरिडोर निर्माण — जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

Category: Uttar pradesh


Latest News