Published on October 25, 2025 | Views: 383
    
    फिरोजाबाद जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात बड़ा हादसा टल गया, जब उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा कठफोरी गांव के पास एक्सप्रेसवे के किलोमीटर नंबर 56 पर हुआ। गनीमत रही कि मंत्री बेबी रानी मौर्य इस हादसे में बाल-बाल बच गईं।
जानकारी के अनुसार, मंत्री बेबी रानी मौर्य लखनऊ की ओर जा रही थीं, तभी एक्सप्रेसवे पर अचानक बने डायवर्जन चिन्ह स्पष्ट न होने के कारण उनकी कार असंतुलित होकर फिसल गई और सड़क किनारे टकरा गई। हादसे के बाद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही सीओ सिरसागंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मंत्री को तुरंत दूसरी गाड़ी में बैठाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया। हादसे में उनकी कार को नुकसान पहुंचा है, हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
घटना के बाद मंत्री बेबी रानी मौर्य ने यूपीडा (यूपी एक्सप्रेसवेज़ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के कर्मचारियों पर कड़ी नाराजगी जताई और मौके पर ही फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि “इतने बड़े एक्सप्रेसवे पर डायवर्जन के संकेत तक नहीं लगाए गए, जिससे जान का खतरा हो सकता है। यह बड़ी लापरवाही है।”
स्थानीय प्रशासन और यूपीडा अधिकारियों को मंत्री ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है और वाहन को सड़क किनारे से हटवाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है।
गौरतलब है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इस तरह के अस्पष्ट डायवर्जन संकेतों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। मंत्री के काफिले के साथ हुई यह दुर्घटना एक बार फिर एक्सप्रेसवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती है।
Category: Uttar pradesh