धार्मिक नगरी मथुरा में शर्मनाक हरकत, स्पा सेंटर बना अय्याशी का अड्डा, 5 युवतियां व 6 युवक गिरफ्तार

Published on October 24, 2025 | Views: 291

धार्मिक नगरी मथुरा में शर्मनाक हरकत, स्पा सेंटर बना अय्याशी का अड्डा, 5 युवतियां व 6 युवक गिरफ्तार

मथुरा। शहर के बीचोंबीच स्थित विकास बाजार इलाके के एक स्पा सेंटर में शुक्रवार की देर शाम सीओ सिटी आसना चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 युवतियों और 6 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब पुलिस को लगातार इलाके से संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि स्पा सेंटर की आड़ में यहां देह व्यापार जैसे अवैध कार्य चल रहे थे। कई बार लोगों ने आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों को देखा, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर छापा मारा। जैसे ही पुलिस टीम अंदर पहुंची, वहां का नजारा देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। कई युवक-युवतियाँ आपत्तिजनक हालत में मिले, जिनमें से कुछ ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने सभी को मौके पर ही पकड़ लिया।

सीओ सिटी आसना चौधरी ने बताया कि —

“हमें सूचना मिली थी कि विकास बाजार स्थित एक स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियाँ चल रही हैं। हमने तत्काल टीम गठित कर छापा मारा। मौके से 11 लोग पकड़े गए हैं, जिनमें 5 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है, और स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा रहा है।”

पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और रजिस्टर भी बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि स्पा सेंटर के नाम पर यह अवैध नेटवर्क पिछले कई महीनों से सक्रिय था, और यहां बाहरी जिलों से भी युवतियों को लाकर रखा जाता था।

पुलिस अब सेंटर के मालिक, मैनेजर और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
वहीं इलाके के लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और कहा है कि ऐसे फर्जी स्पा सेंटरों पर प्रशासन को सख्ती से निगरानी रखनी चाहिए ताकि मथुरा की धार्मिक छवि खराब न हो।

यह कार्रवाई मथुरा पुलिस की हालिया सबसे बड़ी छापेमारी मानी जा रही है, जिससे अन्य संदिग्ध जगहों पर भी हड़कंप मच गया है।

Category: Crime


Latest News