विकसित भारत का लक्ष्य 2047 तक पूरा होगा: योगेंद्र उपाध्याय

Published on October 24, 2025 | Views: 325

विकसित भारत का लक्ष्य 2047 तक पूरा होगा: योगेंद्र उपाध्याय

फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने शुक्रवार को फिरोजाबाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इसी लक्ष्य की दिशा में समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं।

मंत्री उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के तहत देश के प्रत्येक नागरिक तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और तकनीकी क्षेत्रों में हो रहे तीव्र विकास से भारत विश्व पटल पर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (31 अक्तूबर) को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उनके आदर्श आज भी हमें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरणा देते हैं।

मंत्री उपाध्याय ने कहा कि “विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है।” उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों से अपील की कि वे नवाचार, कौशल विकास और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में छात्रों को प्रेरित करें, ताकि वे देश के भविष्य के निर्माता बन सकें।

कार्यक्रम के दौरान जिले के अधिकारी, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंत्री ने सभी से अपील की कि वे सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित “रन फॉर यूनिटी” और अन्य एकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें।

Category: Politics


Latest News