ऐतिहासिक यादगारी यात्रा दिल्ली से पटना साहिब तक चरण सुहावे गुरु चरन यात्रा, मंत्री बलदेव सिंह ओलख ने किया भव्य स्वागत

Published on October 24, 2025 | Views: 244

ऐतिहासिक यादगारी यात्रा दिल्ली से पटना साहिब तक चरण सुहावे गुरु चरन यात्रा, मंत्री बलदेव सिंह ओलख ने किया भव्य स्वागत

मथुरा:- भगवान श्रीकृष्ण जी की पावन जन्मस्थली में सिख समुदाय की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक चरण सुहावे गुरु चरन यात्रा पवित्र जोड़ा साहिब का कोटवन बार्डर पर माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग श्री संदीप सिंह जी एवं माननीय राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग श्री बलदेव सिंह औलख जी ने भव्य स्वागत किया। ऐतिहासिक यादगारी यात्रा दिल्ली से पटना साहिब तक चरण सुहावे गुरु चरन यात्रा, गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और खालसा की माता साहिब कौर जी के 'पवित्र जोड़ा साहिब' को लेकर गुरुद्वारा मोती बाग साहिब दिल्ली से तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब तक जाएगी। उन्होंने कोसीकलां में गुरू गोबिद सिंह जी महाराज और खलसा की माता साहिब कौर जी की ऐतिहासिक पद यात्रा (पवित्र जोड़ा साहिब गुरु चरन यात्रा) दिल्ली से पटना साहिब तक का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने पवित्र यात्रा पर फूल बरसाए, सभी को पटुका पहनाकर स्वागत किया तथा यात्रा को हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री निर्भय पांडेय, चेयरमैन श्री धर्मवीर अग्रवाल, श्री मौनी बाबा, श्री इंद्रजीत सिंह, श्री कुलवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी छाता वैभव गुप्ता आदि ने भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान श्रद्धा, भक्ति और एकता का यह अनुपम संगम दिखाई दिया।
सिखों के दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़ों को लेकर दिल्ली से यात्रा शुरू हुई है और एक नवंबर को गुरु जी के जन्मस्थान तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में जाकर संपन्न होगी। यात्रा फरीदाबाद, कोसीकलां, मथुरा, आगरा, बरेली, महगापुर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, सासाराम होते हुए पटना पहुंचेगी।
इस अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री श्री संदीप सिंह जी ने कहा कि दिल्ली से आरंभ होकर बिहार स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब तक जाने वाली यह महान यात्रा से ब्रज क्षेत्र गुरु चरणों की धूल से पावन हो उठा है। जिस नगर में गुरु के पवित्र चरण रुकें, वह नगर अपने आप ही तीर्थ बन जाता है और आज मथुरा श्रद्धालुओं के लिए एक महान तीर्थ स्थल बन चुका है।
माननीय राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग श्री बलदेव सिंह औलख जी ने कहा कि आज जब यह पवित्र जोड़ा साहिब यहाँ पहुँचा है, तो दशमेश पिता का सम्पूर्ण तेज, त्याग और बलिदान हमारे बीच साकार हो उठा है। उन्होंने धर्म, राष्ट्र और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने मुगल अत्याचार के विरुद्ध बलिदान दिया। चेयरमैन श्री धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि इस यात्रा में माता साहिब कौर जी का भी पवित्र जोड़ा साहिब शामिल है। माता साहिब कौर जी को खालसा पंथ की माँ होने का गौरव प्राप्त है। जब गुरु जी ने खालसा पंथ की स्थापना की, तो उन्होंने माता साहिब कौर जी से ‘अमृत’ में पताशे डलवाए, ताकि खालसा के अनुयायियों में वीरता के साथ-साथ मिठास और करुणा भी बनी रहे।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि ब्रजवासियों की ओर से यात्रा का भव्य स्वागत किया गया है, जो हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। यह यात्रा पवित्र और पावन का स्वरूप है। कार्यक्रम में तरूण सेठ, शिवकांत चौधरी, महेशपाल, बलवीर सिंह, जगजीत सिंह, कुंदन सिंह, जसविंदर सिंह, सचनूर सिंह, गुरूदीप सिंह, विनय उपाध्याय, दीपक बडगुर्जर, सौरभ जैन, मनोज ढल, सतपाल सिंह, हरपाल सिंह, मलिक अरोड़ा आदि ने स्वागत किया।

Category: Politics


Latest News