Published on October 22, 2025 | Views: 311
    
    गोवर्धन (मथुरा)। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर आज श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा की अव्यवस्था से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जहाँ यह सेवा सुविधा के लिए चलाई गई थी, वहीं अब यह भक्तों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है।
परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह ई-रिक्शा जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। कई श्रद्धालु शिकायत कर रहे हैं कि रिक्शा चालक मनमाने किराए वसूल रहे हैं और बीच मार्ग पर गाड़ियाँ खड़ी करने से यातायात पूरी तरह ठप हो रहा है।
भक्तों का कहना है कि प्रशासन को इन ई-रिक्शों पर सख़्त नियंत्रण की ज़रूरत है, ताकि परिक्रमा मार्ग सुचारू और शांतिपूर्ण बने रहे।
श्रद्धालुओं की नाराज़गी:
“हम दर्शन के लिए आए हैं, लेकिन यहाँ जाम और शोर ने भक्ति का माहौल बिगाड़ दिया है। प्रशासन को जल्द कदम उठाना चाहिए।”
Category: Uttar pradesh