Published on October 21, 2025 | Views: 574
फिरोजाबाद। टूंडला थाना क्षेत्र के नगला महादेव गांव में बीती रात पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। झगड़े में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने से गांव में तनाव फैल गया। गुस्साए परिजनों ने मृतका का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।
जानकारी के अनुसार, प्रथम पक्ष शिशुपाल (28) पुत्र दौलतराम, जाति बघेल, निवासी नगला महादेव और द्वितीय पक्ष प्रवीण कुमार (20) पुत्र मुकेश, जाति बघेल, निवासी नगला महादेव के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर सोमवार देर रात कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें शिशुपाल और उनकी मां श्रीमती लता (42) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
परिजन घायल लता को तत्काल एफएच अस्पताल और बाद में आगरा रेफर लेकर गए, जहां मंगलवार तड़के करीब 2:15 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतका का शव जैसे ही गांव पहुंचा, परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विपक्षी पक्ष को पहले से रंजिश थी क्योंकि मृतका के बेटे शिशुपाल के यहां उनके एक परिचित ने काम शुरू कर दिया था, जिससे वे नाराज थे।
सूचना पर इंस्पेक्टर अमरीश कुमार, थाना अध्यक्ष नगला सिंघी अंजीश कुमार, थाना अध्यक्ष पचोखरा पारुल मिश्रा, थाना अध्यक्ष नारखी अमित तोमर, और थाना अध्यक्ष रजावली राकेश गिरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मौके पर टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर भी पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार के लिए राजी किया।
पुलिस ने मृतका की मौत के बाद मुकदमे में धारा 191(2), 115(2), 352, 351(2), 110 बीएनएस जोड़ते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर अमरीश कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Category: Uttar pradesh