कार पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, जिंदा जला युवक, फायरबिग्रेड की गाडी ने आग पर काबू पाया

Published on October 19, 2025 | Views: 238

कार पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, जिंदा जला युवक, फायरबिग्रेड की गाडी ने आग पर काबू पाया

मथुरा। धनतेरस की सुबह एक 25 वर्षीय युवक के ऊपर आसमान से मौत गिरी और कुछ क्षण में युवक जिंदा जल गया। घटना शनिवार की सुबह मांट क्षेत्र में हुई। मांट राया मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास युवक अपने खेतों पर गया था। कार को किनारे खडा कर वह निकल पता इससे पहले ही हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर कार पर आ गिरा। युवक को निकलने का मौक तक नहीं मिला और कार धूंधूं कर जल उठी। कस्बा मांट राजा निवासी 25 वर्षीय अंकित पुत्र महेंद्र कार में ही जिंदा जल गया। वह वृंदावन में टैक्सी चालाता था। अंकित अपने पिता से यह कहकर गया कि खेत ओट आ गये देखकर अभी आता हूं। त्योहार के चक्कर में वह मांट राया मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पीछे खेतों को अपनी कार ग्लैंजा टोयटा से देखने चला गया। उसे ये नहीं पता था कि काल उसका खेतों के रास्ते में ही इंतजार कर रहा है। जैसे ही वह कार को लेकर हाई टेंशन लाइन के नीचे से निकला, तार टूटकर कहर बन गया। सीएनजी की कार में तुरंत आग लग गई। प्रयासों के बाद भी युवक कार ने नहीं निकल सका और मौके पर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि युवक की कार सीएनजी फ्यूल होने के चलते अचानक से आग लग गई थी। प्रयास किए गए लेकिन जब तक दमकल को बुलाया गया तब तक कार में सवार जिंदा जल गया। युवक की मौत पर पूरे मांट में गमगीन माहौल हो गया है। लोग महेंद्र सिंह को ढंाढस बधाने पहुंचे रहे हैं। हर किसी के मुंह में यही है हाय घर का दीपक बुझ गया। तीन भाई और एक बहिन हैं अंकित साहित। अंकित की मात्र पांच माह पहले शादी हो चुकी थी। फिलहाल वह ओला में दहेज में मिली कार चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था। घटना के बाद उसकी पत्नी बेहोश हो गई है, जिसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।

Category: Uttar pradesh


Latest News