Published on October 19, 2025 | Views: 313
मथुरा। जिले में आतिशबाजी की अवैध बिक्री और भंडारण पर पुलिस की टेढी नजर है। पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 462 किलोग्राम आतिशबाजी सामग्री बरामद की है। शनिवार को अभियुक्त मनीष पुत्र दिवाकरदत्त निवासी जमुनाबाग कॉलोनी थाना सदर बाजार मथुरा को सैनी बगीची के पास बंगलिया कालोनी से गिरफ्तार किया। थाना महावन पुलिस ने अवैध रूप से विस्फोटक, आतिशबाजी बेचने के आरोप में अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 158 किलोग्राम आतिशबाजी सामग्री बरामद की गई है। थाना महावन पुलिस टीम ने अवैध रूप से विस्फोटक, आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त लालचंद पुत्र भूदेव सिंह निवासी ग्राम कारब थाना महावन मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष को ग्राम कारब में अभियुक्त के घेर के बाहर से 158 किलो ग्राम आतिशबाजी के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना महावन पर विस्फोटक अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह थाना महावन, एसआई अरविन्द पोनिया, एसआई विषय कुमार, एसआई सोबरन सिंह थाना महावन आदि थे। वहीं तसरी कार्यवाही थाना रिफाइनरी पुलिस ने की। थाना रिफाइनरी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। तारा धाम कालोनी में पीजा हट पहले चैकिगं के दौरान टीटू सिह पुत्र सूरज सिह निवासी हरिधाम कालोनी थाना रिफाइनरी को गिरफ्तार किया। इसके पास से बडी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की गई है।
Category: Uttar pradesh