अधिकारियों ने रतजगा कर खनन माफिया की तोडी कमर, पांच जेसीबी, चार डम्फर और ट्रैक्टरों को छोड कर भागे माफिया

Published on October 19, 2025 | Views: 477

अधिकारियों ने रतजगा कर खनन माफिया की तोडी कमर, पांच जेसीबी, चार डम्फर और ट्रैक्टरों को छोड कर भागे माफिया

मथुरा। मिट्टी खनन में लगे माफिया पर जिला प्रशासन का चाबुक चला है। तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत अवैध मिट्टी, बालू तथा डस्ट के खनन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए उप जिलाधिकारी सदर, जवाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन एवं जिला खनन अधिकारी अक्षय कुमार ने करीब आधी रात से भोर होने तक मिट्टी का अवैध खनन करने वाले माफिया के खिलाफ कार्यवाही की। थाना हाईवे के अन्तर्गत ग्राम बाद एवं अडूकी मे तीन जेसीवी व दो ट्रेक्टरो को अवैध मिट्टी का खनन करते हुए पकड़ा गया। थाना फरह के अन्तर्गत ग्राम रोसू से चार डम्फर, दो जेसीवी व एक ट्रेक्टर को अवैध मिट्टी का खनन करते हुए पकड़ा गया। थाना रिफाईनरी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बाद हाईवे से 4 डम्फरो को चौक किया गया, जिनमें अवैध रूप से बालू एंव डस्ट भरी हुई थी। अवैध मिट्टी एवं बालू खनन की रोकथाम हेतु थाना प्रभारी हाईवे, फरह, रिफाईनरी एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार के द्वारा भी छापेमारी की कार्यवाही की गई। कार्यवाही सभी जेसीबी, ट्रैक्टरो व डम्फरो को संबंधित थाना प्रभारियों की सुर्पदगी में दिया गया। उपरोक्त के सम्बंध में खनन विभाग एवं परिवहन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।

Category: Crime


Latest News