ट्रेनों में चोरी करने वाले तीन चोरों को मथुरा जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published on October 17, 2025 | Views: 364

ट्रेनों में चोरी करने वाले तीन चोरों को मथुरा जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस टीम ने ट्रेनों में चोरी करने वाले 3 चोरों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तगण अजय पुत्र रामखिलाडी निवासी ग्राम बढ़ौली थाना अतरौली अलीगढ़ उम्र करीब 20 , जितेन्द्र पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम कधौली थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष व छोटू पुत्र पप्पू निवासी ग्राम मानपुर थाना टीपी नगर जनपद एटा है ।
जिन्हें प्लेटफार्म नं0 9/10 पर आगरा/अछनेरा एन्ड से थोड़ा पहले से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल एवं एक जोड़ी पायल सफेद धातु बरामद की गई है।
अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। जिसके बारे जानकारी देते हुए थाना जीआरपी जंक्शन मथुरा के प्रभारी यादराम सिंह ने बताया।

Category: Crime


Latest News