Published on October 17, 2025 | Views: 314
    
    मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कन्या इं0 कालेज की 10वीं की छात्रा शिवानी तरकर को एक दिन का थाना फरह का प्रभारी बनाया गया। शिवानी अंदर ऑफिस से उठकर बरामदे में लगी कुर्सी पर बैठ कर पीड़ितों की फरियाद सुनी, ओर थाने में खड़े पुलिस कर्मियो को चेकिंग पर भेजा, एक दिन की थाना प्रभारी शिवानी ने पीड़ितों की समस्या को गंभीरता से लिया । इस दौरान अपनी शिकायत लेकर थाने आये सनौरा निवासी राधारमन के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिये। इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ, मिशन शक्ति कार्यालय कम्प्यूटर रुम,  बैरक ओर थाने में रखे समान का का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर 1090, 112 जैसे अन्य हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल कर सकते है।महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि सरकार में बेटियां सुरक्षित हैं। किसी भी महिला, बालिका या छात्रा को कोई समस्या नहीं है पीड़ितों की समस्या ओर निरीक्षण सुनने के बाद, मुख्य चौराहे, बैंक बाजार सहित भीड़ भाड़ का भी निरीक्षण किया शरचार्ज लेने से पूर्व एक दिन की थाना प्रभारी।  शिवानी तरकर का स्वागत किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी त्रिलोकसिंह, अपराध निरीक्षक यशपालसिंह,
आनन्द शर्मा उपनिरीक्षक कस्बा  अजय मलिक, महिला उपनिरीक्षक रैनू सिंह,अंजली सिंह, महिला हेड कास्टेबिल ललिता यादव के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Category: Uttar pradesh