थाना कोसीकलां मे वांछित चल रहे दो शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड मे गिरफ्तार

Published on October 17, 2025 | Views: 417

थाना कोसीकलां मे वांछित चल रहे दो शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड मे गिरफ्तार

थाना कोसी कलां मेँ वांछित चल रहे दो शातिर बदमाशों से पुलिस की मुटभेड हुई जिसमे एक बदमाश के पैर मे गोली लगी है। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की न्यू बाईपास पर नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी आ रहे है तो पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोका जिन्होंने पुलिस दल पर फायर कर दिया जवावी कार्यवाही मेँ एक अभियुक्त बलराम पुत्र अतर सिँह निवासी कमला नगर के पैर मेँ गोली लगी वहीं उसका एक अन्य साथी भागने मेँ सफल रहा. घायल बदमाश से देशी तमँचा सहित एक चोरी की बाइक बरामद हुई है घायल बदमाश को उपचार के लिये कोसी स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया

Category: Crime


Latest News