थाना मगोर्रा पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान पाइप चोर गैंग के वांछित को किया गिरफ्तार

Published on October 17, 2025 | Views: 429

थाना मगोर्रा पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान पाइप चोर गैंग के वांछित को किया गिरफ्तार

एसओजी मथुरा व थाना मगोर्रा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पाईप चोर गैंग के एक और सक्रीय अन्तर्राज्य वांछित शातिर बदमाश/लुटेरे
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिसके पैर में गोली लगने से घायल हुआ , कब्जे से चोरी के 45 पाईप जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपये बरामद , 19,000 रुपए चोरी के पाइप बेच कर बरामद तथा भारी मात्रा में असलाह कारतूस बरामद हुये। गिरफ्तार अभियुक्त
आसिफ पुत्र समसूद्दीन उर्फ समसू निवासी निम्बाहेडी थाना टपुकडा जनपद खैरथल राजस्थान उम्र करीब 30 वर्ष है।
जिसे
ब्रजधाम स्कूल के सामने मथुरा सौख रोड थाना क्षेत्र मगोर्रा जनपद मथुरा से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त अपने गैंग के साथ अवैध असलाहो से लैस होकर प्रधानमंत्री हर घर जल योजना के अंतर्गत जल जीवन मिशन गंगा जल परियोजना से सुदूर गाँव देहात क्षेत्र में स्वच्छ जल पहुचाने के लिए APCO कम्पनी द्वारा बिछाई जा रही भूमिगत पाईप लाईन में प्रयुक्त पाईपो को चोरी घटना अंजाम देते थे ।
16-08-2025 को अभियुक्तगणो द्वारा APCO PKG-1 कम्पनी के ग्राम नगला देविया भाग बछगांव में बिछाने के लिए रखे गये 110 पाईपो को चोरी कर लिया गया था । गिरफ्तार अभियुक्त चोरी किए पाईपो में से छुपा कर रखे गए 45 पाईप को बेचने के लिए लेने आया था ।

Category: Crime


Latest News