Published on October 15, 2025 | Views: 2277
    
    आगरा। श्री कृष्ण गौशाला कमेटी संचालित गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अब एक और कदम बढ़ाया गया है । दीवाली के शुभ अवसर पूजा के लिए श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज कोठी मीना बाजार के सामने स्थित काउंटर से गौमय लक्ष्मी जी , गणेश जी ,हनुमान जी , शंकर जी , कुबेर जी , सरस्वती जी ,बंधनवार,घी, शुभ लाभ, रिद्धि सिद्धि, ॐ, श्री, स्वस्तिक, राम दरबार,हवन लकड़ी, दीपक और पूजा सामग्री की बिक्री नो लॉस नो प्रॉफिट पर शुरू की गई है। बुधवार को गौ माता की जय, धर्म रक्षा के लिए जरूरी है गौर अच्छा के जयकारे के साथ काउंटर का शुभारंभ किया गया। श्री कृष्ण गौशाला कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष हरजानी ने बताया कि गौ माता के अंदर सभी देवी देवताओं का वास होता है और गाय के पवित्र गोबर में माता लक्ष्मी का निवास बताया गया है ऐसा पुराणों में उल्लेख है। इसीलिए दीपावली के पावन अवसर पर गौ संवर्धन के लिए गाय के उत्पाद से बने प्रोजेक्ट उच्च गुणवत्ता के साथ तैयार कराए गए हैं। श्री कृष्ण गौशाला कमेटी ने गौ उत्पादों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए नो प्रोफिट नो लॉस पर देशी गाय के गोबर और जड़ी बूटी से बने कंडे, हवन सामग्री के अलावा हवन के काम आने वाली गोबर की लकड़ी शाहगंज स्थितगौशाला काउंटर से उपलब्ध कराई जा रही है। इस संबंध में समाजसेवी गौ सेवक विकास गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त सामान की बिक्री बिना किसी फायदे और नुकसान के जनसेवा के लिए से प्रारंभ की गई है । कोई भी व्यक्ति श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज कोठी मीना बाजार के सामने स्थित काउंटर से दिवाली तक सुबह 11 से रात 7 बजे तक सामान खरीद सकता है। उन्होंने बताया कि संस्था गौ उत्पादों के प्रति लोगों में जागरुकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से दीपावली पर देशी गाय के गोबर से बने दीपक, रक्षाबंधन पर राखियां और गणेत्सोत्सव के दौरान भगवान विनायक की गोबर से बनी मूर्तियों की भी बिक्री करती है। उत्पादों का कैटलॉग व्हाट्सएप 931911 8619, 85 32 8 10122 पर मंगाने के लिए पर जय गौ माता लिखकर भेजें। इस मौके पर गौ संवर्धन के संकल्प के लिए प्रमुख रूप से मनीष हरजानी, विकास गुप्ता, सुनील करमचंदानी सहित गौशाला के सेवक मौजूद रहे।
Category: Uttar pradesh