सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा अवैध पटाखा भण्डारण सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

Published on October 15, 2025 | Views: 417

सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा अवैध पटाखा भण्डारण सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत पटाखों के अवैध निर्माण व भंडारण करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना दी गयी कि पेंगू रोड सिरसागंज पर एक गोदाम में पटाखे का अवैध भण्डारण है । सूचना पर पुलिस व प्रशासन टीम द्वारा अवैध पटाखा भण्डारण करने वाले 02 अभियुक्तों 1-आयुष सैनी पुत्र संजय 2.अभिषेक पुत्र अवनीश को पेंगू रोड सिरसागंज गोदाम से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के कब्जे से 140 कार्टन पटाखा वजन लगभग 40 क्विंटल बरामद किया गया है । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना सिरसागंज पर मु0अ0सं0 600/25 पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Category: Crime


Latest News