Published on October 14, 2025 | Views: 275
    
    थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण अभियुक्त . दिलीप कुशवाह पुत्र सेवाराम कुशवाहा निवासी गोपियापुरा थाना सराछोडा जिला मुरैना म०प्र० उम्र 30 वर्ष, . हरीश पुत्र राधेश्याम निवासी बोदला बैनारा फैक्ट्री पथवारी मंदिर थाना जगदीशपुरा जिला आगरा उम्र 24 वर्ष को रेलवे स्टेशन के गेट नं० तीन के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के दो  मोबाइल बरामद किए गए। 
थाना प्रभारी यादराम सिंह ने जिसकी जानकारी देते हुए बताया।
Category: Crime