नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनौपचारिक बर्ताव और प्रेरणादायी भाषण से प्रभावित भारत के एशियाई खेलों के पदक विजेताओं ने आज यहां नाश्ते में इस नेता से मुलाकात करने के बाद उनकी जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने आज सुबह अपने आवास पर पदक विजेताओं की मेजबानी की जहां उन्होंने पदक विजेताओं और कुछ कोचों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में देश की शीर्ष महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम, निशानेबाज जीतू राय, पुरुष हॉकी टीम और पहलवान योगेश्वर दत्त तथा अन्य खिलाड़ियों ने शिरकत की। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले जीतू ने कहा, यह शानदार अनुभव था और प्रधानमंत्री जी ने हमें संबोधित किया। उनके शब्द काफी प्रेरणादायी थे। उन्होंने हमें कहा कि हमें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी और हमारी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा, पूरा निशानेबाजी दल वहां मौजूद था और उन्होंने हम सबसे हाथ मिलाया, हमारे से बात की और सुनिश्चित किया कि हम सब सहज महसूस करें। दीपिका पल्लीकल के साथ मिलकर इंचियोन खेलों का टीम रजत पदक जीतने वाली स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने कहा कि यह शानदार अनुभव था। जोशना ने कहा, यह जीवन में एक बार होने वाला अनुभव था। आपको रोज प्रधानमंत्री से मिलने का मौका नहीं मिलता। इस कार्यक्रम को लेकर काफी हाईप थी लेकिन वह आम व्यक्ति की तरह सामने आए। मैं कहूंगी कि यह मेरे करियर का अहम समय था, शायद राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने से भी महत्वपूर्ण। हॉकी खिलाड़ी वीआर रघुनाथ और मनप्रीत सिंह भी प्रधानमंत्री से काफी प्रभावित दिखे। रघुनाथ ने कहा, हमें कभी कभार ही देश के प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलता है। लेकिन मोदी काफी सौम्य हैं और वह हमारी जरूरत और समस्याओं के बारे में जानने के इच्छुक थे। उनके साथ मुलाकात शानदार अनुभव थी। मनप्रीत ने कहा, मोदी जी ने हमसे कहा कि अगर हमारी कोई जरूरत है तो हमें साइ से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि खेलों के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने और भारत में खेलों को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सभी तरह की मदद मुहैया कराई जाए। राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच गुरबख्श सिंह संधू ने कहा, सब कुछ काफी अच्छी तरह किया गया। जिस तरीके से सारे इंतजाम किए गए वह काफी सम्मानजनक थे। उनके शब्द शानदार थे। मोदी जी ने मित्र की तरह बात की। वे हमारी समस्याओं के बारे में जानना चाहते थे। उन्होंने हमें कहा है कि जब भी कोई समस्या हो तो सीधे उनसे संपर्क करो।