आईपीएल की तर्ज पर फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग की आगाज आज कोलकाता के सॉल्टलेक सिटी ग्राउंड पर हो गया। रविवार शाम को हुए ओपनिंग समारोह का उद्धाटन प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। इंडियन सुपर लीग के उद्घाटन के मौके पर शानदार रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार जिनमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, रणवीर कपुर और ऋतिक रोशन जैसे स्टार शामिल थे। वहीं, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली भी मौजूद थे। सौरभ गांगुली एटलीटको डी कोलकाता टीम के ओनर हैं जबकि सचिन तेंदुलकर केरला ब्लॉस्टर के ओनर है। इस टूर्नामेंट में दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर भाग ले रहें है। गौरतलब है फुटबॉल में भारत दुनिया में 158वें नंबर की टीम है और माना जा रहा है कि इंडियन सुपर लीग से क्रिकेट की तरह भारतीय युवाओं में फुटबॉल को लेकर क्रेज बढ़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस टूर्नामेंट में 5 पूर्व विश्व कप विजेता खेलते हुए नजर आयेंगे, जबकि ब्राजील के महान खिलाड़ी जिको कोच की भूमिका में दिखेंगे। आज के मैच में मशहर की फ्रेंचाइजी एटलेटिको डी कोलकाता और मुंबई सिटी एफसी के बीच खेला जा रहा है।